मेरे यहोवा जैसा खुदा .. कोई नहीं ..
नारे लगाओ .. आओ गाओ ..
परमपिता की सना ..
मेरे यहोवा जैसा खुदा .. कोई नहीं ..
१. मुक्तिदाता बख्शनहारा ..
पालनहारा वोही ..
झुक झुक जाओ सीस निवाओ ..
सबका सहारा वोही ..
यीशु मसीहा जैसा हुआ .. कोई नहीं ..
२. पहलू में नेज़ा सर पर काँटे ..
कोड़ों से छलनी हुआ ..
तेरे मेरे पाप की खातिर ..
यीशु पापी बना ..
पाप चुकाने वाला खुदा .. कोई नहीं ..
३. देर न कर आ तौबा कर ले ..
सौदा है ये खरा ..
मेरा मसीहा तुझको पुकारे ..
मुक्ति पाने को आ ..
तुझसा मेरे प्रेमी पिता .. कोई नहीं ..