रूहे खुदा का प्यार मिला है ...
येशु का लहू मुझे छू गया है ...
छू गया है ... छू गया है (२)
येशु का लहू ... गया मुझे छू (२)
छू मुझे छू ... पाक रूह ... मुझे छू (२)
१. लहू येशु का रहमतों वाला ... लहू येशु का कुव्वतों वाला (२)
गिरते हुओं को लहू ने संभाला ... तारीकियों में किया है उजाला (२)
ऐसा है लहू ... येशु का लहू (२)
सारी बरकतें ... देता है लहू (२)
२. हमको मददगार येशु ने दिया है ... मस्सा हमें पाक रूह से किया है (२)
अब न उदासी है न दर्द कोई ... प्याला शिफ़ा का हमने पिया है (२)
अब्दी ज़िन्दगी ... अब्दी ख़ुशी (२)
रौशनी हमें ... रूह से मिली (२)
No comments:
Post a Comment