मेरी रूह खुदा में मगन है (२)
जां मेरी नजात से ख़ुश है (२)
मेरे सर को उसने बुलंद किया (२)
अब कौन है मेरा उसके सिवा ..
मेरी रूह खुदा में मगन है ..
१. देखो गुरुर से बचके रहना ..
मुँह से बड़ा कोई बोल न कहना ..
वो है सब कुछ तोलने वाला ..
हर पर्दे को खोलने वाला ..
वो खुदा.. ख़ुदा-ए-रहम है ..
मेरी रूह खुदा में मगन है ..
२. हिम्मत मेरी टूट गई थी ..
किस्मत मुझसे रूठ गई थी ..
उसने अपने पास बुलाया ..
मुझको अपने साथ बिठाया ..
मेरी जां पे उसका करम है ..
मेरी रूह खुदा में मगन है ..
No comments:
Post a Comment