मेरा येशु मुझे मिल गया है ..
मेरा सोणा मुझे मिल गया है ..
रातें अंधेरी गुज़री - (२)
अब दिन नया खिला है ..
सब कुछ बदल गया है ..
जीवन नया मिला है ..
मेरा येशु मुझे मिल गया है ..
१. तूफान-ए-गम में उलझा ..
आँधी थी मुश्किलें थी ..
येशु ने हाथ थामा ..
साहिल नबी मिला है ..
मेरा येशु मुझे मिल गया है ..
मेरा सोणा मुझे मिल गया है ..
२. मेरी जान थी गुनाह में ..
पापों का बोझ भारी ..
फिर भी मुझे है बख्शा ..
तेरे प्यार का सिला ..
मेरा येशु मुझे मिल गया है ..
मेरा सोणा मुझे मिल गया है ..
३. ज़िन्दा है येशु मेरा ..
आएगा लौट के वो ..
मेरा भरोसा उस में ..
न शक है न गिला है ..
मेरा येशु मुझे मिल गया है ..
मेरा सोणा मुझे मिल गया है ..
No comments:
Post a Comment