मेरे सारे सवालों का तू है जवाब ..
तेरे सामने मैं तो हूँ बेनकाब ..
तेरी बख्शीशों के लिए क्या मैं दूँ ..
तेरी बख्शिशें मुझपे हैं बेहिसाब ..
मेरी इतनी औकात मैं बेमुराद ..
तेरा सजदा करूं ...
सजदा करूं तेरा सजदा करूं (२)
१. हौले हौले .. हौले हौले .. ये दिल तेरा हुआ (२)
नैनन में बस गया तू .. रैन सवेरा हुआ (२)
ये तेरे मेरा बंधन टूटे न .. साथ तेरा कभी छूटे न ..
साथ तेरा कभी छूटे न ..
सजदा करूं तेरा सजदा करूं (२)
२. मेरा सर झुके न कहीं भी .. तेरे सिवा (२)
तेरी ही महिमा के नगमे .. गाती रहे ये जुबां (२)
के महिमा तेरी गाऊं मैं .. के तुझमें बढ़ता जाऊं मैं ..
यीशु तुझमें बढ़ता जाऊं मैं ..
सजदा करूं तेरा सजदा करूं (२)
No comments:
Post a Comment