यही दुआ है .. रख लहू के नीचे ..
यही सदा है .. रख लहू के नीचे ..
नज़ात-ए-दहिंदे .. रख लहू के नीचे ..
ख़ुदा के बर्रे .. रख लहू के नीचे ..
रख लहू के नीचे .. रख लहू के नीचे ..
लहू के नीचे नीचे .. यीशु के पीछे पीछे ..
पवित्र आत्मा के संग .. मसीह के पीछे पीछे ..
यही है आशा अपनी .. मसीह का चेहरा देखें ..
मोहब्बत से भरा वो .. ख़ुदा का बर्रा देखें ..
रख लहू के नीचे .. रख लहू के नीचे ..
१. लहू ये पवित्र यहोवा का है ..
लहू ये खुदावन्द मसीहा का है ..
लहू में ही शक्ति .. मसीह का मसह है ..
ख़ुदा के बर्रे .. रख लहू के नीचे ..
२. लहू को पुकारें लहू से धुलें ..
लहू की हिफाज़त में चलते रहें ..
लहू से मोहब्बत की कलियाँ खिलें ..
ख़ुदा के बर्रे .. रख लहू के नीचे ..
३. लहू ही गुनाहों को देता मिटा ..
लहू ही बीमारों को देता शिफ़ा ..
लहू ही यहोवा से देता मिला ..
ख़ुदा के बर्रे .. रख लहू के नीचे ..
४. यीशु के लहू में .. धुले जब से हम ..
बंधन में दुल्हन के .. बंध गए हम ..
कामिल मोहब्बत है .. दूर हुए गम ..
ख़ुदा के बर्रे .. रख लहू के नीचे ..
No comments:
Post a Comment