तेरी हज़ूरी का बादल ..
ज़ोर से बरसे ..
तेरे लहू से खुदावन्द ..
हर इक दिल भी धुले ..
१. यीशु तू प्यार का दरिया है ..
और सच्चाई का रास्ता है ..
अब्दी जीवन ऐ यीशु ..
तुझसे मुफ़्त मिले ..
२. बारिश हो रूहे पाक की ..
जुम्बिश हो रूहे पाक की ..
हर इक दिल में ऐ यीशु ..
रूह की आग जले ..
३. खून में तेरे कुदरत है ..
दिलों को बदलने की ताकत है ..
तेरे लहू की ये नदीयाँ ..
सुबह-ओ-शाम बहें ..
No comments:
Post a Comment