बिन तेरे नासरी .. ज़िन्दगी कुछ नहीं ..
चाँद बेनूर है . चाँदनी कुछ नहीं ..
बिन तेरे नासरी ..
१. तेरे होने से है .. आदमी का भरम ..
तू अगर जो नहीं .. आदमी कुछ नहीं ..
बिन तेरे नासरी ..
२. तुझसे मिलती है जो .. वो ख़ुशी है ख़ुशी ..
दुनिया देती है जो .. वो ख़ुशी कुछ नहीं ..
बिन तेरे नासरी ..
३. तू तमन्ना मेरी .. तू मेरी आरज़ू ..
तेरे बिन तो मेरी .. बन्दगी कुछ नहीं ..
बिन तेरे नासरी ..
No comments:
Post a Comment