जीवन है तू रास्ता है ..
तू ही तो सच है खुदा है ..
१. है तेरा वादा छोडूंगा न मैं ..
ना ही मैं त्यागूँगा ..
फिर तू बता कैसे कह दूँ ..
यीशु तू मुझसे जुदा है ..
२. बीमार हो या लाचार हो या ..
या हों गमों से परेशान ..
तुझसे शिफ़ा पा गया वो ..
जिसने भी तुझको छुआ है ..
३. साँसे हैं तेरी आँखे हैं तेरी ..
तेरी जुबां से मैं गाऊँ ..
मुझमें जो है सब है तेरा ..
अपना भला मुझमें क्या है ..
No comments:
Post a Comment