सूखी हड्डियों जी उठो ..
येशु के नाम में ..
१. येशु का नाम जो मुर्दे जिलाता है ..
येशु का नाम लंगड़े चलाता है ..
येशु के नाम में हैं ठिकाना ..
येशु का नाम है जो आज़ादी दिलाता है ..
ऐ बिमारियों लाचारियों छोड़ जाओ ..
येशु के नाम से ..
२. येशु का नाम शिफ़ा ही शिफ़ा है ..
येशु के नाम में ही फतह है ..
येशु का नाम मिटाए गुनाह को ..
येशु का नाम करे ज़िन्दगी अता है ..
ऐ बेड़ीयों ऐ बंधनों टूट जाओ ..
येशु के नाम से ..
३. येशु मसीह का नाम सबसे प्यारा ..
गिरते हुओं को वो देता सहारा ..
येशु के नाम में है सच्चाई ..
येशु का नाम है मेरा कफारा ..
ऐ कमीयों कमज़ोरियों छोड़ जाओ ..
येशु के नाम में ..
४. छुटकारा मिलता है येशु के नाम में ..
रिहाई होती है येशु के नाम में ..
मसह से भरते हैं येशु के नाम में ..
काम भी होते हैं येशु के नाम में ..
ऐ बिमारियों लाचारियों छोड़ जाओ ..
येशु के नाम से ..
No comments:
Post a Comment