यहोवा मेरे खुदावन्द .. बज़ुर्ग नाम तेरा ..
ज़मीं पे सारी मेरे रब्ब .. है चर्चा आम तेरा ..
जलाल तेरा फलक पर .. खुदाया कायम है ..
ये सारी धरती तेरी है .. ये आसमान तेरा ..
१. तेरे ही हाथों ने पैदा .. किया हर इक शैअ को ..
ये आसमान चाँद तारे .. ये सब जहान तेरा ..
यहोवा मेरे खुदावन्द .. बज़ुर्ग नाम तेरा ..
२. मुखालिफों (विरोधियों) को दिखाई .. यूँ अपनी कुदरत है ..
हर इक शख्स के लब से .. बहे जलाल तेरा ..
यहोवा मेरे खुदावन्द .. बज़ुर्ग नाम तेरा ..
No comments:
Post a Comment