तूने मसीहा मेरे लिए (२)
कितना दुःख सहा ..
थोड़ा सा दर्द मुझको ..
मिला .. तो क्या हुआ ..
१. बेटा खुदा का .. बरसों पहले .. इस दुनिया में आया (२)
इब्ने आदम .. इब्ने मरियम .. इब्ने खुदा कहलाया (२)
इब्ने खुदा कहलाया ..
हम पापियों को बिछड़े हुओं को (२)
रब से मिला दिया ..
थोड़ा सा दर्द मुझको .. मिला .. तो क्या हुआ ..
२. सच्चे सुच्चे वादे तेरे .. शहद से मीठे लागे (२)
तन मन धन यीशु .. तेरी अमानत .. ये दिन और ये रातें (२)
ये दिन और ये रातें ..
तूने हमको गुलाम न समझा (२)
बेटा बना लिया ..
थोड़ा सा दर्द मुझको .. मिला .. तो क्या हुआ ..
No comments:
Post a Comment