अब्राहाम का प्रभु ..
इसहाक का प्रभु ..
याकूब का प्रभु ..
तू मेरा है .. तू मेरा है ..
तू कभी न छोड़ेगा ..
तू कभी न ठुकराएगा ..
तू मेरा है .. तू मेरा है ..
१. जिसके हाथ में मेरा कल ..
जिसके हाथ में मेरा आज ..
और आने वाला कल ..
वो मेरा है .. वो मेरा है ..
तू कभी न छोड़ेगा ..
तू कभी न ठुकराएगा ..
तू मेरा है .. तू मेरा है ..
२. नदियाँ मुझे डुबा न सके ..
अग्नि मुझे जला न सके ..
मेरा हाथ जो तूने थामा है ..
तू कभी न छोड़ेगा ..
तू कभी न ठुकराएगा ..
तू मेरा है .. तू मेरा है ..
३. जो आदि में था ..
जो शब्द खुदा संग था ..
वो शब्द खुदा ही था ..
वो मेरा है .. वो मेरा है ..
No comments:
Post a Comment