खूबी नहीं मुझमें कोई ..
तेरे फज़ल से आया हूँ ..
टूटा सा मन रूह और बदन ..
परस्तिश को करने लाया हूँ ..
हालेलुयाह होसन्ना .. हालेलुयाह होसन्ना ..
१. ऐ तख्त-ए-नशीं .. ऐ बाब-ए-रहीम ..
करता हूँ तेरी तमज़ीद-ओ-तज़ीम ..
मसकीनों का आका है तू (२)
शुकराना दिल से लाया हूँ ..
हालेलुयाह होसन्ना .. हालेलुयाह होसन्ना ..
२. तू कमाल है .. बेमिसाल है ..
ओढे हुए कैसा जलाल है ..
रूह की कलम से लिखे हुए (२)
लबों पे तराने लाया हूँ ..
हालेलुयाह होसन्ना .. हालेलुयाह होसन्ना ..
३. यहोवा यरी बन .. मुहय्या करे तू ..
घटियों को मेरी पूरा करे तू ..
शाह-ए-नूरानी मेरे मसीह (२)
सजदे में सर को झुकाया हूँ ..
हालेलुयाह होसन्ना .. हालेलुयाह होसन्ना ..
No comments:
Post a Comment