है वायदा तेरा साथ है हर जगह
तू पाक है मुझमें तू बसा
मेरी साँस है तू रुहे खुदा
हर पल मेरे साथ है,
खूबसूरत ये एहसास है
न होता तू मुझसे जुदा
1. तूने बेटा दे दिया, उसे कुर्बान कर दिया
मिली मुक्ति नया जीवन हो गया
रूह को ज़ाहिर जो किया, नया दिल भी दे दिया
मेरा सब कुछ नया हो गया तू पाक है.. ...
मैं जाऊँ जिधर, तू है वहाँ
है वायदा तेरा साथ है हर जगह
तू पाक है मुझमें तू बसा
मेरी साँस है तू रुहे खुदा
हर पल मेरे साथ है,
खूबसूरत ये एहसास है
न होता तू मुझसे जुदा
2. तूने मुझको चुन लिया, धो के पाक कर दिया
अपनी रूह से मुझे भर दिया
ऐसा काम ये किया,अपनी आग से भरा
नेमतों और फलों से भरा तू पाक है.......
No comments:
Post a Comment