बनके स्तुति आया हूँ मैं ..
तेरे पास प्रभु ..
हो कबूल तुझको मेरी ..
हर साँस येशु ..
क्रूस पर जान देकर .. अपनी पहचान देकर ..
प्यार ये ऐसा तूने मुझसे है किया ..
भूलूंगा न कभी मैं .. तुझसे ही हूँ मसीह मैं ..
जीवन ये मेरा तुझे अर्पण कर दिया ..
१. तुझमें ही मैं हूँ .. मुझमें तू है ..
मेरा जहान है बस तू ही बस तू ही ..
ऐसी सिताइश बन जाऊं तेरी ..
तुझको कबूल हो मेरी ज़िन्दगी ..
मेरा दिल प्रभु तेरा घर बने ..
और मुझमें रहे बस तू ही ..
बनके स्तुति आया हूँ मैं ..
तेरे पास प्रभु ..
हो कबूल तुझको मेरी ..
हर साँस येशु ..
२. इक माटी सा तेरे हाथों में ..
सौंपता खुदको मैं हूँ हाँ प्रभु ..
मर्ज़ी हो जैसी तेरी प्रभु जी ..
मुझमें हो वैसा हाज़िर मैं हूँ ..
जो तू कहे वही मैं करूं ..
ऐसा जीवन मेरा हो प्रभु ..
बनके स्तुति आया हूँ मैं ..
तेरे पास प्रभु ..
हो कबूल तुझको मेरी ..
हर साँस येशु ..